ज्योतिष विद्या

ज्योतिष विद्या
हमारे जीवन में ज्योतिष विद्या की बहुत महत्ता है और ज्योतिष विद्या के जरिए हम अपने जीवन में काफी हद तक बदलाव ला सकते हैं। जीवन में आने वाली परेशानियों और कठिनाईयों को ज्योतिष विद्या के जरिए दूर कर सकते हैं।
ज्योतिष विद्या में विशेषज्ञता रखने वालों के अनुसार ज्योतिष विद्याओं के अनुरूप चलने वाले और ज्योतिष सूत्रों को अपने जीवन में पिरोने वाले लोग सुख का आनंद लेते हैं और आने वाले परेशानियों से बचने के उपाय का खजाना भी इसमें छिपे हैं।
घर को वास्तु के हिसाब से रखना और उसमें परिवर्तन करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। घरों के लिए वास्तु बहुत ही महत्व रखता है। कई लोगों ने इसको अपनाकर लाभ भी उठाया है।  घर के सुख-शांति के लिए भी ज्योतिष विद्या में कई उपाय बताए गए हैं। जैसे दान-पुण्य, जीव-जन्तुओं की सेवा, जैसे धर्म निभाकर भी आप घर में शांति पा सकते हैं।
ज्योतिष विद्या में भारी पड़ते ग्रहों के प्रभाव को भी कम करने के उपाय बताए गए हैं। बड़े-बड़े साधु-संत भी इससे प्रभावित बिना हुए नहीं रह सके। लेकिन ज्योतिष विद्याओं में इसके उपाय हैं। 
आज के वैज्ञानिकों ने भी इस विद्या को माना है और इसके उपाय पर अपना विश्वास जताया है। भारत की हजारों साल पुरानी संस्कृति की ज्योतिष विद्या गवाह रही है। भारत ऋषि-मुनियों का देश है। हजारों साल तपस्या करके साधु-संत ज्ञान प्राप्त करते थे। हजारों साल तक तपस्या करके महागुरूवर ज्ञान हासिल करते थे।
ज्योतिष विद्या में इन गुरूवरों के ज्ञान भी झलक है। भारत की महान संस्कृति की झलक है ज्योतिष विद्या, और इस पर चलकर आज पूरा भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व इसके लाभ से लाभान्वित हो रहा है।

सुबह उठकर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह के समय नहीं करना चाहिए, सुबह उठते ही अगर इन कामों को किया जाए तो इससे पूरा दिन खराब हो जाता है। शास्त्रों में भी ऐसे कामों को करने से मना किया गया है और ये माना जाता है कि सुबह इन कामों को करने से माता लक्ष्मी रूष्ठ होती है। ऐसे घर में हमेशा दरिद्रता का वास बना रहता है। आइए आपको बताते हैं सुबह किन कामों को करने से बचना चाहिए....
हथेली की रेखा से जाने आपके बेटा होगा या बेटी
शास्त्रों के अनुसार सुबह उठकर सबसे पहले दर्पण में अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए। क्योंकि इससे पूरे दिन नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर बना रहता है।
सुबह का खाना खाने से पहले पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे भी पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको भी आता है गुस्सा तो आपके लिए बडे़ काम के हैं ये वास्तुटिप्स
सुबह उठकर किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर सुबह की शुरूआत झगड़े से होती है तो पूरे दिन दिमाग खराब रहता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय
उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान
अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास


2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Mnewsindia has a collection of different Jyotish utilities and calculators used in Vedic astrology like Janm Kundali, Tithi Calculator, Horoscope Match Calculator. Jyotish Samachar | ज्योतिष न्यूज़ समाचार

    ReplyDelete