सोलह संस्कार


सनातन धर्म के संस्कार

सनातन धर्म के संस्कार हिन्दू धर्म आधारीत रीति-रिवाज़ है जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु के बाद के विभिन्न संस्कारो के विधि-विधान का समावेश होता है।विवाह, जनेउ इत्यादि संस्कार बडे धामधूम से मनाये जाते है। वर्तमान समय में सनातन धर्म या हिन्दू धर्म के अनुयायी गर्भधान से मृत्यु तक १६ संस्कारो में से पसार होते है


1 गर्भाधान

2 पुंसवन
3 सीमन्तोन्नयन
4 जातकर्म
5 नामकरण
6 निष्क्रमण
7 अन्नप्राशन
8 चूड़ाकर्म
9 विद्यारंभ
10 कर्णवेध
11 यज्ञोपवीत
12 वेदारंभ
13 केशांत
14 समावर्तन
15 विवाह
16 अन्त्येष्टि

No comments:

Post a Comment